पटना:राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेरोजगार युवक और युवतियों को नौकरी देने के नाम पर ठगी (cheating in the name of job in patna) करने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने ठगी करने वाले एक गिरोह के अनीसाबाद स्थित कार्यालय में छापेमारी कर 5 युवक और बेरोजगार युवक युवतियों को अपनी मीठी-मीठी बातो में फंसाने वाली 4 युवतियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने हजारों बेरोजगार लोगों से नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए है. वहीं छापेमारी के दौरान इस फर्जी कम्पनी का मास्टमाइंड मालिक मनीष पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-पटना में प्रतियोगी परीक्षा पास कराने वाले चार शातिर गिरफ्तार, पुलिस वाला निकला मास्टरमाइंड
विज्ञापन निकाल कर बेरोजगारों से ठगी:बताया जा रहा है कि यह गिरोह बेरोजगार युवक युवतियों को विभिन्न कम्पनी में विभिन्न पद पर नौकरी दिलाने का विज्ञापन निकाल कर उसे जगह जगह चस्पा कर हजारों लोगों को चूना लगाया है. इन लोगों ने गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद गोलंबर के पास रजनीश कंसलटेंसी नाम का एक ऑफिस भी खोल रखा था. जिसके बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस ऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों से अवैध उगाही की जा रही है. सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर ऑफिस में मौजूद 9 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही साथ हजारों लोगों के प्रमाण पत्र और कई तरह के कागजात बरामद किए.