बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 महिला समेत 9 गिरफ्तार - fraud in patna

राजधानी पटना में बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी (Cheating in the name of providing jobs to unemployed people) करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 5 युवक और 4 युवतियां शामिल हैं. हालांकि इस गिरोह का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

By

Published : Nov 6, 2022, 7:09 AM IST

Updated : Nov 6, 2022, 12:19 PM IST

पटना:राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेरोजगार युवक और युवतियों को नौकरी देने के नाम पर ठगी (cheating in the name of job in patna) करने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने ठगी करने वाले एक गिरोह के अनीसाबाद स्थित कार्यालय में छापेमारी कर 5 युवक और बेरोजगार युवक युवतियों को अपनी मीठी-मीठी बातो में फंसाने वाली 4 युवतियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने हजारों बेरोजगार लोगों से नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए है. वहीं छापेमारी के दौरान इस फर्जी कम्पनी का मास्टमाइंड मालिक मनीष पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-पटना में प्रतियोगी परीक्षा पास कराने वाले चार शातिर गिरफ्तार, पुलिस वाला निकला मास्टरमाइंड


विज्ञापन निकाल कर बेरोजगारों से ठगी:बताया जा रहा है कि यह गिरोह बेरोजगार युवक युवतियों को विभिन्न कम्पनी में विभिन्न पद पर नौकरी दिलाने का विज्ञापन निकाल कर उसे जगह जगह चस्पा कर हजारों लोगों को चूना लगाया है. इन लोगों ने गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद गोलंबर के पास रजनीश कंसलटेंसी नाम का एक ऑफिस भी खोल रखा था. जिसके बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस ऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों से अवैध उगाही की जा रही है. सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर ऑफिस में मौजूद 9 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही साथ हजारों लोगों के प्रमाण पत्र और कई तरह के कागजात बरामद किए.

इन पदों पर भर्ती के नाम पर करते थे ठगी:बताया जाता है कि यह गिरोह आसपास के इलाकों के सैकड़ों बेरोजगार युवक युवतियों को कॉल अटेंडेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, डिलीवरी ब्वॉय, रिसेप्शनिस्ट, चपरासी, ऑफिस असिस्टेंट, सुपरवाइजर सहित अन्य पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से रुपए की उगाही करते थे. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिन 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनमें इस गिरोह का सरगना मनीष शामिल नहीं है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

"इस गिरोह के लोग बेरोजगार लोगों से फॉर्म भरने के नाम पर पहले उनसे 200 रुपए ले लिया करते थे और फिर इंटरव्यू के नाम पर उन्ही बेरोजगार लोगों से 1500 रुपए की वसूली की जाती थी और उसके बाद लोगों को कंपनी की अगली शर्त के अनुसार 1 सप्ताह में 300 पेज पर ब्लॉक वाइज एक ही मैटर को 300 पेज पर लिखकर जमा करवाना पड़ता था".- रंजीत कुमार रजक, गर्दनीबाग थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-पटना: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

Last Updated : Nov 6, 2022, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details