पटना:देशभर में साइबर ठग, ठगी के नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. इसका शिकार अधिकांश वो लोग हो रहे हैं जो अमूमन ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. शहर में साइबर फ्रॉड करने का नया तरीका सामने आया है, जिसमें पिज्जा के बहाने एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया गया.
बता दें कि साइबर अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. यही वजह है कि ठग अलग-अलग तरीके से साइबर अपराधों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. लाख कोशिशों के बावजूद भी यह ठग साइबर अपराध के नए-नए तरीके खोज लेते हैं. जिले के दानापुर चित्रकूट निवासी वागीशा प्रकाश कोपिज्जा ऑडर करना महंगा पड़ गया. साइबर अपराधियों ने वगीशा के खाते से 99 हजार 996 रुपये की निकासी कर लिया है.
पिज्जा मंगाना पड़ा महंगा
दरअसल, चित्रकूट रोड नंबर-13बी निवासी वगीशा प्रकाश को पिज्जा तो नहीं आया लेकिन साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 99,996 रुपये का अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में पीड़िता वगीशा ने स्थानीय थाना में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.
लिंक ओपन करते ही खाते से 99,996 रुपये की निकासी
वगीशा प्रकाश ने अपने मोबइल से पिज्जा का ऑडर किया था. जिसके बाद दूसरे मोबाइल नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि डोमिनोज का एप काम नहीं कर रहा है. ऑनलाइन पेमेंट के लिए लिंक भेजा जायेगा. तुरंत ही दूसरे नंबर से लिंक भेजा गया. जिसको क्लीक करने पर वगीश ने डेबिट कार्ड नंबर डाला. डेबिट कार्ड नंबर डालते ही खाते से 99,996 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई. वहीं अपर थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.