बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सेना में बहाली के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, सरगना की तलाश जारी - सेना में बहाली के नाम पर ठगी

सेना में बहाली के नाम पर ठगी करने वाला अंजनी नाम के व्यक्ति को आर्मी इंटेलिजेंस के सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अंजनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसका मुख्य सरगना अभिषेक है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ठगी गिरफ्तार
ठगी गिरफ्तार

By

Published : Mar 2, 2021, 10:19 AM IST

पटना: सेना में बहाली के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है. सेना बहाली के मुख्य सरगना अभिषेक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संबंध में भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के निवासी मुकेंद्र कुमार ने स्थानीय थाना में अभिषेक और सेना में कार्यरत मोनू कुमार के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें:पटना: सोमवार को कोरोना के 22 नए मामले, 3 हजार से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन

गिरफ्तारी के नाम पर खानापूर्ति
मोनू ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि 2020 में अपने भाई को सेना भर्ती कराने के लिए मैनपुरा गली निवासी अभिषेक और सैनिक मोनू कुमार ने दो लाख 60 हजार रुपये लिया था. सेना में बहाली न होने पर अभिषेक से अपनी पैसा और भाई का मूल प्रमाण पत्र मांगा था. अभिषेक पैसे देने में अनकानी कर रहा था. मुकेंद्र ने इसकी सूचना आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट को दी थी. सूचना के आधार पर इंटेलिजेंस ने अभिषेक के बारे में छानबीन की. साथ ही सेना दलाल अभिषेक का तार पूर्व में सेना बहाली में पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड से तार जोड़कर जांच पड़ताल कर रही है. इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक सेना बहाली के नाम परठगी करने वाले दलाल को पुलिस खानापूर्ति के नाम पर जेल भेज देती है.

ये भी पढ़ें:मधेपुरा: फंदे से लटका मिला 10 साल का बच्चा, मौत

ठगी गिरफ्तार
गिरफ्तार दलालों के तार किससे जुड़े हैं, इसकी जांच-पड़ताल न करने के कारण जेल से रिहा होने के बाद सेना के दलाल पुन: सेना बहाली के नाम पर अभ्यर्थियों से ठगी करते हैं. इंटेलिजेंस के सूचना के आधार पर दानापुर पुलिस ने आरपीएस मोड़ पर किराए के मकान में रहने वाले अंजनी को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details