बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fraud Arrested In Patna: आर्मी में बहाली के नाम पर ठगी करने वाला दलाल गिरफ्तार - Fraud Arrested In Patna

आर्मी में बहाली के नाम पर ठगी करने वाले एक दलाल को दानापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दलाल सेना में कार्यरत है और लोगों से नौकरी दिलाने की बात कर पैसे ऐठता था. इसी बीच समस्तीपुर के एक युवक द्वारा आर्मी इंटेलिजेंस को दी गई सूचना के बाद उसको पुलिस ने पकड़ लिया.

बहाली के नाम पर ठगी करने वाला दलाल गिरफ्तार
बहाली के नाम पर ठगी करने वाला दलाल गिरफ्तार

By

Published : Mar 7, 2023, 11:27 AM IST

पटनाःबिहार के पटना केदानापुर में आर्मी में बहाली के नाम पर ठगी करने वाले सक्रिय हैं. आर्मी इंटेलिजेंस और दानापुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सेना बहाली के नाम पर युवक से ठगी करने के मामले में एक दलाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मनोज कुमार सेना में कार्यरत है और मनेर के छितनावां का मूल निवासी है. फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है.

ये भी पढ़ेंःसेना में नौकरी के नाम पर जालसाजी करने वाले ठग को आर्मी इंटेलिजेंस ने किया गिरफ्तार

युवक का एडमिट और आधार कार्ड किया जब्तः दरअसल आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने सगुना मोड़ से एक दलाल को पकड़ा. अब पुलिस उससे पूछताछ कर इसमें शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है. बताया जाता है कि आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट लखनऊ से सूचना मिली कि समस्तीपुर के एक युवक से सेना बहाली में चयनित होने के बाद एक कोचिंग संस्था द्वारा बहाली कराने के नाम पर चार लाख रुपये की मांग की गई. साथ ही युवक का एडमिट कार्ड व आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत आदि जब्त कर लिया गया.

सगुना मोड़ पर छापेमारी के बाद युवक गिरफ्तारःयुवक से ये भी कहा गया कि जब तक रुपये नहीं दोगे तो एडमिट कार्ड नहीं दिया जायेगा और जान मारने की धमकी दी जा रही थी. इसके बाद युवक ने आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट को सूचना दी थी. आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट ने दानापुर पुलिस के सहयोग से सगुना मोड़ पर छापेमारी कर दलाल मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है.

दलाल से पुलिस की पूछताछ:वहीं, थानाध्यक्ष कामलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दलाल मनोज से पूछताछ की जा रही है. दलाल के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला गया है, जिसमें चार सैन्य अधिकारी से मोबाइल पर बातचीत हुई है. इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है.

"आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर मनोज कुमार नाम के एक दलाल को पकड़ा गया है. जो आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. वो सेना में कार्यरत है. उसके मोबाइल से कुछ सैन्य अधिकारियों से बात भी की गई है. उसकी जांच चल रही है"- कमेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details