बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः लॉकडाउन 4 में जनजीवन हो रहा सामान्य, जरूरी कामों के लिए घरों से निकलने लगे लोग - रोड मैप

लॉकडाउन से मिली छूट के बाद राजधानी रफ्तार पकड़ने लगी है. लोग अपने जरूरी काम और व्यवसाय के लिए घरों से निकलने लगे हैं. इसे देखते हुए सरकार लॉकडाउन में लोगों के निकलने के लिए रोड मैप तैयार कर रही है.

patna
patna

By

Published : May 20, 2020, 8:02 PM IST

पटनाःदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लॉकडाउन जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे चरण के लॉकडाउन में राज्यों को कुछ छूट दी है. जिसके बाद राजधानी में अब धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य होने लगी है. ट्रैफिक व्यवस्था कायम रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

घरों से निकलने लगे लोग
पटना में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन से मिली छूट के बाद राजधानी रफ्तार पकड़ने लगी है. लोग अपने जरूरी काम और व्यवसाय के लिए घरों से निकलने लगे हैं. इसे देखते हुए सरकार लॉकडाउन में लोगों के निकलने के लिए रोड मैप तैयार कर रही है.

पटना में चौथे चरण का लॉकडाउन

विकास को गति देने की तैयारी
बिहार के विकास को गति देने के लिए सरकार ने भी कमर कस ली है और तमाम दफ्तर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को धीरे-धीरे खोलने के आदेश दे दिए हैं. होटल रेस्टोरेंट को छोड़कर तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुल गए हैं. बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1607 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details