पटना: पूरे प्रदेश में लोकसभा के चौथे चरण चुनाव जारी है. चुनाव आयोग इसको लेकर खास इंतजाम किया है. चुनाव आयोग ने सभी केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए विशेष व्यवस्था की है. सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
एचआर श्रीनिवास ने बताया कि कि सुरक्षा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र जवानों की तैनाती की गई है. मोकामा के टाल इलाकों में घुड़सवार और पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है. इसके साथ ही मुंगेर के नक्सल प्रभावित कुछ इलाकों में भी पारा मिलिट्री फोर्स लगाया गया है. सभी चरणों में मतदान प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो रही है.