मसौढ़ी के शहीद संजय सिन्हा की याद में कार्यक्रम पटना:राजधानी पटना के मसौढ़ी में आज शहीद संजय सिन्हा की शहादत दिवस (Martyrdom Day of Sanjay Sinha today in Masaurhi) मनाया जा रहा है. आज ही के दिन पुलवामा अटैक में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. पूरे देश भर में आज पुलवामा अटैक में शहीदों की याद में बरसी मनाई जा रही है. सीआरपीएफ भी इन शहीद जवानों को याद करते हुए शहादत दिवस मनाती है. वहीं, बिहार के लाल मसौढ़ी निवासी शहीद संजय सिन्हा की शहादत पर उन्हें याद किया जा रहा है. इस मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रम चल रही है.
यह भी पढ़ें -पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी: शहीद हुए थे बिहार के दो लाल, जानिए देशभक्तों के गौरवगाथा की कहानी
शहीद संजय का शहादत दिवस: सीआरपीएफ जवान के शहादत की याद में मसौढ़ी में शहादत दिवस मनाया जा रहा है. शहीद संजय सिन्हा के नाम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मसौढ़ी में सड़क भी बनवाया है. इसके साथ ही शहीद संजय के नाम पर मसौढी प्रखंड कार्यालय में सभागार भी बनाया गया है. हालांकि वहां अभी तक संजय सिंह की प्रतिमा और तोरण द्वार नहीं बन पाए हैं. इसके लिए कई ग्रामीणों ने इसके लिए अधिकारियों तक बात पहुंचाई है. वहीं पूरे ग्रामीण इस दिन को याद कर काफी दुखी होते हैं. कई लोगों में इस बात को लेकर मलाल है.
2019 में हुआ पुलवामा अटैक:14 जनवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर विस्फोटकों से भरे स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी थी. जहां सीआरपीएफ का पूरा काफिला उसमें शहीद हो गया था. उसी काफिले में मसौढ़ी के लाल संजय सिंह भी शामिल थे. जिनके याद में पूरे बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में आज पुलवामा अटैक की बरसी मनाई जा रही है. वहीं कई पदाधिकारियों के शामिल होने की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें -पुलवामा आतंकी हमले में शहीद संजय सिन्हा पर बनी भोजपुरी फिल्म रिलीज, 3 बच्चों की संघर्ष की है कहानी