बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 10 जून से शुरू होगा 14 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला - 14 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 10 जून से शुरू

गाड़ी संख्या 05203 बरौनी लखनऊ स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून से फिर से बहाल हो जाएगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा. इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

14 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 10 जून से शुरु
14 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 10 जून से शुरु

By

Published : Jun 9, 2021, 12:18 PM IST

पटना:कोरोना महामारी ( Corona Pandemic ) को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार में पूर्ण लॉकडाउन ( Complete Lockdown ) लगाया था. जिसके बाद से मामले में काफी सुधार हुआ और बिहार में अनलॉक ( Bihar Unlock ) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में रेल यात्रियों की भी संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसको देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने पूर्व में स्थगित की गई स्पेशल ट्रेनोंके परिचालन की पूर्ण बहाल की हरी झंडी दे दी है.

ये भी पढ़ें-Mokama: रेलवे ट्रैक पर मिला वृद्ध का शव, हत्या या हादसा, सस्पेंस बरकरार

स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू
यह स्पेशल ट्रेन 10 जून से पुन: बहाल होगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा. इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा, साथ ही सभी ट्रेनों का ठहराव मार्ग इस समय पूर्व की भांति रहेगा. गाड़ी संख्या 05203 बरौनी-लखनऊ स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून से होगा. गाड़ी संख्या 05204 लखनऊ-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून से पूर्ण बहाल होगा, गाड़ी संख्या 03253 पटना-बांद्रा टर्मिनस सप्ताहिक प्रत्येक गुरुवार को 10 जून से पूर्ण बहाल होगा.

14 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 10 जून से शुरु

अगले आदेश तक जारी रहेगा परिचालन
03254 बांद्रा टर्मिनस पटना सप्ताहिक प्रत्येक रविवार को 13 जून से पूर्ण बहाल किया जाएगा, 03246 राजेंद्र नगर टर्मिनल न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून से पूर्ण बहाल होगा. जो अगले आदेश तक जारी रहेगा. इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार शुक्रवार शनिवार को किया जाएगा.

03245 न्यू जलपाईगुड़ी राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल का परिचालन 12 जून से पूर्ण बहाल होगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा, इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के प्रत्येक शनिवार रविवार एवं सोमवार को किया जाएगा.

स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे

ये भी पढ़ें-बेगूसराय: राजधानी एक्सप्रेस से कटकर दो महिलाओं की मौत

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू
इस कड़ी में पूर्व मध्य रेल में जो पूर्व में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाया गया था, उसको भी पूर्ण बहाल किया जा रहा है, गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून से 24 जून तक प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा.

05270 अहमदाबाद मुजफ्फरपुर सप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जून से 26 जून तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा. 03259 पटना छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून से 30 जून तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को किया जाएगा.

03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 जून से 2 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा. 03257 दानापुर आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून से 30 जून तक प्रतिदिन किया जाएगा.

03258 आनंद विहार टर्मिनल दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 जून से 1 जुलाई तक प्रतिदिन किया जाएगा. 05272 मुजफ्फरपुर हावड़ा सप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 जून से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा. 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून से 30 जून तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details