पटना:पटना (Patna) मेंवन विभाग ने बड़ी कार्रवाई(Forest Department) की है. ईटीवी भारत को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक पटना वन विभाग की टीम ने चार ऐसे लोगों को पकड़ा है जो हाथी दांत की तस्करी कर रहे थे. पटना में जीरो माइल के पास होटल में वैशाली के चार लोगों ने हाथी दांत बेचने के लिए सौदा तय किया था.
ये भी पढ़ें..नेपाल से भटककर अररिया पहुंचा जंगली हाथी, जमकर मचाई तबाही, कुचलने से 2 बच्चों की मौत
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (Wildlife Crime Control Bureau) से पटना वन विभाग की टीम(Forest Department Team) को जानकारी मिली थी कि पटना में हाथी दांत की तस्करी होने वाली है. उसके बाद वन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर अपने ही एक आदमी को सौदा करने के लिए उस होटल में भेज दिया.
जब सौदा तय हो गया तो उसके बाद कल देर शाम 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों का कहना है कि यह हाथी दांत उनके अपने हाथी का है. उसकी 4 साल पहले मौत हो गई थी. लेकिन उनके पास इस बात को साबित करने के लिए कोई साक्ष्य नहीं है.