पटना: दुल्हिन बाजार के बेल्होरी पोस्ट ऑफिस कार्यालय भवन का छज्जा गिरने से चार लोग घायल हो गए हैं. घटना पोस्टऑफिस के कार्यालय खुलने के कुछ देर बाद ही हुई, जब कार्यालय में साफ-सफाई हो रही थी. इसी बीच ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी. इसी दौरान अचानक भवन के छत का छज्जा टूट कर जमीन पर गिर पड़ा. इसकी चपेट में आदेशपाल सहित एक महिला, बच्चा, एक युवक घायल हो गए. सभी घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
पोस्ट ऑफिस एजेंट विनोद कुमार ने बताया की कार्यालय खुलते ही ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी. इस दौरान कार्यालय में साफ-सफाई चल रहा था. सभी लोग उसी स्थान पर फॉर्म भरने लगे इसी बीच अचानक छत का छज्जा गिर गया. दूसरे लोग नहीं हटते तो इससे भी बड़ी घटना हो सकती थी. घायल में आदेशपाल रामलखन भारती, ग्राहक शबनम परवीन, मो. तपरेज साथ मे एक बच्चा भी घायल हो गया. सभी का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. जबकि गंभीर रुप से घायल मो. तबरेज को वहां से रेफर किया गया है. सभी ग्राहक घायल सिंघाड़ा गांव के निवासी है.
पटना: दुल्हिन बाजार में पोस्ट ऑफिस भवन का छज्जा गिरा, चार घायल - patna
घटना में एक आदेशपाल के अलावा तीन ग्राहक घायल हैं. जिसमें गंभीर रुप से घायल को पटना रेफर किया गया है.वहीं, विभाग के वरीय अधिकारी को इस घटना से अवगत करा दिया गया है. सभी घायलों को विभाग की तरफ से इलाज कराया जा रहा है.
patna
घायलों का चल रहा इलाज
शबाना परवीन ने बताया कि परिवार के साथ पैसा निकालने गए थे. इसी बीच अचानक छज्जा गिर गया, जिसमें बच्चा सहित तीन लोग घायल हो गए. घायल आदेशपाल रामलखन भारती के मुताबिक ऑफिस की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान छज्जा गिर गया. इस घटना में काफी चोट लगी है. पोस्टमास्टर सतेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्ट ऑफिस कार्यालय खुलने के बाद साफ-सफाई हो रही था. इस दौरान कुछ ग्राहक खड़े थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
Last Updated : Jun 11, 2020, 3:20 PM IST