पटना: दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना निवासी वार्ड पार्षद रेणु देवी के पति और पुत्र पर मारपीटकरने का मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला सगुना डीएसपी कार्यालय निवासी सुभाष कुमार ने स्थानीय थाना में दर्ज कराया है. जबकि पार्षद पति जयंत कुमार ने सुभाष कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में लिखित शिकायत किया है.
इसे भी पढ़ें:बक्सर: सिमरी अंचलाधिकारी पर युवती ने लगाया मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल
क्या है पूरा मामला
पार्षद पति जयंत ने बताया कि रविवार को सार्वजनिक लाइन बनाने के लिए मिस्त्री के साथ उनका पुत्र आदित्य गया था. इसी दौरान सुभाष ने आदित्य के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस घटना के बाद जब जयंत वहां पहुंचे तो, उनके साथ भी मारपीट किया गया. इसकी सूचना एएसपी और थानाध्यक्ष को दी गई.
वहीं जख्मी सुभाष ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि पिंकू सिंह के घर के पास तीन-चार दिनों से सार्वजनिक लाइट खराब थी. जिससे मिस्त्री से बनवाने का कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान वार्ड-12 के पार्षद रेणु देवी के पति जयंत कुमार और उनका पुत्र आदित्य ने उन्हें सार्वजनिक कार्य करते देखकर गाली-गलौज करते हुए रॉड से सिर पर वार कर जख्मी कर दिया. साथ ही गले से सोने का चेन भी छीन लिया. वे लोग बार-बार जान मारने की धमकी भी दे रहे हैं, जिससे पूरे परिवार डरा हुआ है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी पार्षद पति जयंत कुमार ने झूठे मुकदमा का आरोप लगाकर परेशान कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:औरंगाबाद: शराब पीकर मारपीट करने वाले पति को पत्नी ने भेजवाया जेल
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर पार्षद पति जयंत कुमार ने बताया कि उनके पुत्र के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. बता दें कि दानापुर नगर परिषद के वार्ड-12 के पार्षद पति जयंत और पुत्र पर मारपीट का मामला थाना पहुंच गया है. वहीं दोनों तरफ से थाने में आवेदन दिया गया है. जहां थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ओर से मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.