पटना:राजधानी सहित पूरे बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को पटना एम्स में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित 4 मरीजों मौत हो गई है.
पटना AIIMS में कोरोना संक्रमित 4 की मौत, 23 मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - death due to corona in patna aiims
कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आज एम्स में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है. 23 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को एम्स में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है. 23 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, 10 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि एम्स में फिलहाल कोरोना के 171 मरीजों का इलाज चल रहा है.
रविवार को कुल 606 नए मामले
बता दें कि प्रदेश में रविवार को कोरोना के कुल 606 ने मामले सामने आए हैं. जिसमें से अकेले राजधानी पटना में 234 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 648 है. वहीं, राजधानी पटना में कोरोना के 1 हजार 891 मरीजों को इलाज चल रहा है.