बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 4 कोरोना मरीज हुए ठीक, भेजे गए घर

नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा का कहना है कि इस अस्पताल से अब तक सैकड़ों मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. ऐसे में लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है.

मरीज
मरीज

By

Published : May 21, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 7:51 PM IST

पटना: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 4 कोरोना फाइटर्स को इस रोग से आजादी मिल गई. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. डॉक्टर की सलाह से अब वे 14 दिनों के होम क्वारंटीन में रहेंगे. पूरी तरह से ठीक होने के बाद उन्हें एम्बुलेंस से घर भेजा गया.

नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं, उसका सामना सोशल डिस्टेंस अपनाकर करें. हमें कोरोना को मात देना है, न की कोरोना के मरीजों को.

ठीक होकर घर जाते मरीज

सावधानी से इसके संक्रमण से बचा जा सकता है
नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा का कहना है कि इस अस्पताल से अब तक सैकड़ों मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. ऐसे में लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना एक संक्रमण है जो छूने या सम्पर्क में आने से होता है. इसका हमेशा ख्याल रखें. कुछ खास चीजों का ख्याल रखकर इस संक्रमण से बचा जा सकता है.

नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल

'सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी'
अगर कोरोना महमारी से निजात पाना है तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा. अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से अपने हाथों को सैनिटाइज करना पड़ेगा. लोगों को भी जागरूक करना होगा. हमें बीमारी से लड़ना है, न की बीमारों से. इसलिए जागरुकता, होशियारी, समझदारी और धैर्य से ही इस रोग पर अंकुश लगा सकते हैं.

Last Updated : Jun 19, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details