पटना:राजधानी पटना में बीते 19 सितंबर की सुबह कार सवार व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को बदमाशों ने एसके पूरी थाना के महज कुछ कदम दूरी पर स्थित पानी टंकी के समीप दिया था. मृतक की पहचान नालंदा निवासी धीरज सिंह के रूप में हुई थी. वह मुखिया का पति (Mukhiya Husband Murder Case) था. इसी मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 2 देसी कट्टा, 1 देसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और 4 मोबाइल मिला है.
यही भी पढ़ेंपटना में मुखिया पति की हत्या, थाने से चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने किया गोलियों से छलनी
पाटलिपुत्र इलाके में चारों की गिरफ्तारी: पुलिस ने चार आरोपियों को पाटलिपुत्र इलाके से गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ चल रही है. पूछताछ और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मुखिया पति की हत्या क्यों की गयी और किसके कहने पर. पुलिस की माने तो मुखिया पति की हत्या के लिए सुपारी दी गयी थी. हालांकि, अभी तक गिरफ्तार आरोपियों ने किसी का नाम नहीं उगला है.
बीच सड़क अपराधियों ने मारी थी गोली:19 सितंबर को पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र में मुखिया पति धीरज सिंह की गोली मारकर हत्या हुई थी. बाइक सवार कुछ अपराधियों ने पानी टंकी के पास कार सवार धीरज सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. घटना के बाद धीरज के वाहन चालक ने उसे गंभीर अवस्था में पटना के पारस अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसी मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.