बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्रम मंत्री विजय सिन्हा सहित 4 सदस्यीय टीम तमिलनाडु दौरे पर गई, कई योजनाओं का करेगी अध्ययन

श्रम विभाग की चार सदस्यीय टीम अध्ययन यात्रा के लिए तमिलनाडु गई है. इसमें मंत्री विजय सिन्हा के साथ अपर मुख्य सचिव सुधीर कुमार और सचिव श्रम आयुक्त के सेंथिल कुमार शामिल हैं.

पटना

By

Published : Aug 26, 2019, 11:51 PM IST

पटना: श्रम विभाग की चार सदस्यीय टीम तमिलनाडु के लिए रवाना हुई है. श्रम मंत्री विजय सिन्हा के साथ यह टीम तमिलनाडु में श्रम और रोजगार को लेकर अध्ययन करेगी. यह टीम वहां के जन कल्याण योजनाओं को बिहार में लागू करने पर विचार कर सकती है.

श्रम विभाग के चार सदस्यीय टीम अध्ययन यात्रा के लिए तमिलनाडु गई है. इसमें मंत्री विजय सिन्हा के साथ अपर मुख्य सचिव सुधीर कुमार और सचिव श्रम आयुक्त के सेंथिल कुमार शामिल हैं. यह टीम वहां तमिलनाडु सरकार के रोजगार सहित कई जन कल्याण योजनाओं का अध्ययन करने गई है.

श्रम मंत्री विजय सिन्हा (फाइल वीडियो)

29 अगस्त को लौटेगी यह टीम
बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने वर्ष 2025 तक राज्य से बाल श्रम समाप्त करने का निर्णय लिया है. बिहार के इस दल का उद्देश्य तमिलनाडु सरकार के इस निर्णय को लेकर किए कार्यों का भी अध्ययन करना है. श्रम संसाधन विभाग की यह टीम 29 अगस्त को पटना लौटेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details