बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, Paytm पॉश मशीन से निकाल लेता था पैसे - ईटीवी भारत बिहार

पटना में Mahavir Mandir के सुरक्षाकर्मियों ने 4 साइबर अपराधियों को पकड़ा है. सभी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पेटीएम पॉश मशीन से बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालते हुए इन्हें दबोचा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में चार साइबर अपराधी
पटना में चार साइबर अपराधी

By

Published : Aug 11, 2022, 11:25 AM IST

पटना:राजधानी पटना में 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर के पास से अपराधियों (Four Cyber Criminals Arrested In Patna) को दबोचा गया है. फिलहाल पटना के कोतवाली थाने में गिरफ्तार इन चारों साइबर अपराधियों के पास से तीन पॉश मशीन और चार स्मार्टफोन बरामद किया गया है.

पढ़ें- Cyber Fraud in Bihar : CBI करेगी PNB में 5 करोड़ से ज्यादा का साइबर फ्रॉड की जांच

पटना में साइबर अपराधी पकड़े गये: दरअसल, पटना जंक्शन के पास मौजूद महावीर मंदिर में दर्शन करने आये एक पुलिस वाले के वाईफाई एटीएम कार्ड से मंदिर परिसर में शातिर अपराधियों ने बिना पुलिस वाले की जानकारी लिए ही उसकी जेब में रखे डेबिट कार्ड से 21 हजार रु का ट्रांजेक्शन (Cyber Criminal in patna) कर लिया. मंदिर परिसर में अचानक अकांउंट से डेबिट हुए रुपये की जानकारी मिलते ही पुलिस वाले ने मंदिर प्रशासन को इस मामले की जानकारी दी. उसके बाद मंदिर प्रशासन ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू की. जिसके बाद मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि दो युवक एकसाथ नैवेद्यम काउंटर के पास एक मशीन के जरिए पुलिस वाले के अकाउंट से रुपये ट्रांसफर करते नजर आये.

पढ़ें- बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले 20 गुना बढ़े, एक्सपर्ट से जानिए बचने के उपाय

पेटीएम पॉश मशीन से रुपये निकाले: जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवकों को नैवेद्यम काउंटर के पास से पकड़कर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कोतवाली थाने की पुलिस को सौंप दिया. वहीं इन चारों साइबर क्रिमिनल को 3 पेटीएम पोस मशीन, 4 स्मार्टफोन, दो मोटरसाइकिल और एक एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार हुए अपराधियों ने बताया कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मंदिर परिसर के साथ कई और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जिनके हाथों में वाईफाई एटीएम और डेबिट कार्ड रहता है. वैसे लोगों पर इन अपराधियों की निगाह बनी रहती है और पेटीएम पॉश मशीन के जरिए सैकड़ों लोगों के खातों से पैसे निकाल चुके हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details