पटना:राजधानी पटना में 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर के पास से अपराधियों (Four Cyber Criminals Arrested In Patna) को दबोचा गया है. फिलहाल पटना के कोतवाली थाने में गिरफ्तार इन चारों साइबर अपराधियों के पास से तीन पॉश मशीन और चार स्मार्टफोन बरामद किया गया है.
पढ़ें- Cyber Fraud in Bihar : CBI करेगी PNB में 5 करोड़ से ज्यादा का साइबर फ्रॉड की जांच
पटना में साइबर अपराधी पकड़े गये: दरअसल, पटना जंक्शन के पास मौजूद महावीर मंदिर में दर्शन करने आये एक पुलिस वाले के वाईफाई एटीएम कार्ड से मंदिर परिसर में शातिर अपराधियों ने बिना पुलिस वाले की जानकारी लिए ही उसकी जेब में रखे डेबिट कार्ड से 21 हजार रु का ट्रांजेक्शन (Cyber Criminal in patna) कर लिया. मंदिर परिसर में अचानक अकांउंट से डेबिट हुए रुपये की जानकारी मिलते ही पुलिस वाले ने मंदिर प्रशासन को इस मामले की जानकारी दी. उसके बाद मंदिर प्रशासन ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू की. जिसके बाद मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि दो युवक एकसाथ नैवेद्यम काउंटर के पास एक मशीन के जरिए पुलिस वाले के अकाउंट से रुपये ट्रांसफर करते नजर आये.