बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पुलिस ने तीन लोडेड पिस्टल, एक कार के साथ चार अपराधियों को पकड़ा - patna crime news

पटना के फुलवारी शरीफ थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने तीन लोडेड पिस्टल और एक कार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह कामयाबी तब हाथ लगी जब पुलिस फुलवारी शरीफ के कुरकुरी शराब अड्डा पर छापेमारी करने पहुंची थी. उसी दौरान पिस्टल लहरा रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया.

patna crime news
patna crime news

By

Published : Dec 31, 2020, 7:06 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 7:18 PM IST

पटना:फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिस्टल लहराते तीन बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस ने लोडेड पिस्टल और एक कार के साथ कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

4 अपराधी गिरफ्तार
फुलवारी शरीफ के कुरकुरी शराब अड्डा पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस को ये कामयाबी उस समय हाथ लगी जब पिस्टल लहरा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से 3 लोडेड पिस्टल बरामद किया गया. पुलिस को शक है कि बदमाश कार से आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे.

4 अपराधी तीन लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
फुलवारी शरीफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की और कुरकुरी से चार लोगों को लोडेड तीन पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Dec 31, 2020, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details