बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में छापेमारी करने गई पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, सभी अपराधी गिरफ्तार - Patna Latest News

मसौढ़ी में पुलिस पर फायरिंग करने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने चार बदमशों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद से अवैध हथियार, कारतूस मिले हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

चार अपराधी गिरफ्तार
चार अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Aug 26, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 4:33 PM IST

पटना (मसौढ़ी):राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र के धनरुआ इलाके में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया (Four Criminals Arrested In Masaurhi). गिरफ्तार अपराधियों ने पास ने अवैध पिस्टल, कारतूस और दो बाइक बरामद किया गया है. फिलहाल सभी बदमाशों ने पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-बक्सर में जमीन कब्जा करने पहुंचे बदमाशों ने पुलिस पर की थी फायरिंग, 8 गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि 25 अगस्त को धनरुआ थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सांडा रसलपुर गांव के एक बगीचे में कुछ अपराधी इक्कट्ठे होकर किसी अपराध की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना पर तत्वरित करवाई करते हुए थाना अध्यक्ष धनरुआ ने दल बल के साथ सांडा रसलपुर गांव पहुंचे. जहां पुलिस को आते देख पांच की संख्या में रहे अपराधी अपने साथ लिए झोले को फेंककर भागने लगे.

बाल-बाल बचे थानाध्यक्ष: पुलिस ने भागते हुए अपराधियों का जब पीछा किया तो उसमें से एक अपराधी ने अपनी कमर से पिस्टल निकाल कर थाना अध्यक्ष के ऊपर फायरिंग कर दी. जिससे थाना अध्यक्ष बाल-बाल बच गए. गोली थाना अध्यक्ष के बगल से निकल गई. अपराधियों की गोली से बचने के लिए थाना अध्यक्ष को पानी भरे गड्ढे में कूदना पड़ा. जैसे ही अपराधियों ने दोबारा फयरिंग की कोशिस की तो दूसरे पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया.

चार अपराधी गिरफ्तार: पुलिस के ऊपर फायरिंग करने वाले अपराधी का नाम यीशु कुमार उर्फ रिशु राज बताया जाता है, जो मसौढ़ी के तारेगना डीह मुहल्ले का रहने वाला है. उक्त अपराधी के ऊपर मसौढ़ी थाना में कई मामले पूर्व से भी दर्ज है. पुलिस को यीशु कुमार की कई दिनों से तलाश थी. यीशु कुमार के साथ-साथ पुलिस ने उसके तीन साथियों को भी घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद जब यीशु कुमार की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी पिस्टल, 6 जिंदा कार्टूश और एक पुलिस के ऊपर फायरिंग किया गया गोली का खोखा बरामद किया गया है.

दो किलो गांजा बरामद: अपराधियों के द्वारा फेंके गए झोले की जब तलाशी ली गई तो उसमें से 2 किलो गांजा निकला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में यीशु कुमार, यश राज, सुनील कुमार और राहुल कुमार शामिल है. सभी अपराधी मसौढ़ी थाना क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले के रहने वाले हैं. पुलिस की पूछताछ में ये बात सामने आई है कि सभी अपराधी पैसों के लिए काम करते हैं. इनका इस्तेमाल क्षेत्र के बालू माफिया भी अपना वर्चस्व अस्थापित करने के लिए किया करते हैं.

सभी बदमाशों के खिलाफ कई मामले दर्ज: रंगदारी वसूलना, डराना-धमकाना सभी बदमाशों का मुख्य पेशा है. गिरफ्तार अपराधी यीशु कुमार के खिलाफ अकेले मसौढ़ी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. मसौढ़ी के अभियंता मार्केट में हुए साइबर दुकानदार की हत्या में यीशु कुमार ही मुख्य आरोपी था. दुकानदार हत्याकांड में संलिप्त यीशु से पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. जिससे कई और खुलासे होंगें. अपराधियों के पास से पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किये गए 2 बाइक को भी जप्त किया है.

"मसौढ़ी अनुमंडल के अंतर्गत धनरुआ थानाध्यक्ष के द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में बात करें तो 25 अगस्त को अपराधियों की गतिविधि की गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद ये दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगते हैं. बदमाश सभी सामन छोड़कर भागते हैं. पुलिस जब अपराधियों के नजदीक पहुंचती है तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग भी करते हैं. जिसके बाद घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया."-प्रमोद कुमार, सिटी एसपी पूर्वी, पटना

ये भी पढ़ें-जमुई में एनकाउंटर: दर्जनभर अपराधियों ने पुलिस टीम पर किया अटैक, छावनी में बदला गांव

Last Updated : Aug 26, 2022, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details