पटना: जिले में नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. इस घटना ने पूरे इलाके को गम में डूबो दिया है. हालांकि, ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
पटना: नदी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, गांव में मातम - विश्वकर्मा पूजा
नदी में नहाने के क्रम में दो बच्चे डूबने लगे, इस दौरान दो और बच्चे उनको बचाने लगे. जिससे चारों की डूबने से मौत हो गई.
कैसे घटी घटना?
दरअसल, घटना जिले के मसौढ़ी के कादिरगंज के दौलतपुर गांव की है. यहां विश्वकर्मा पूजा के बाद बच्चे गुजरती दरथा नदी में नहाने गए थे. नहाने के क्रम में दो बच्चे डूबने लगे, इस दौरान दो और बच्चे उनको बचाने लगे. जिससे चारों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने नदी में कूदकर बच्चों को बाहर निकाला. लेकिन, तबतक बहुत देर हो चुकी थी.
परिजनों को मिलेगा इतना मुआवजा
इस संबंध में अंचलाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि खबर की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.