बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दानापुर में 8 करोड़ की लागत से कई पीसीसी सड़क का शिलान्यास - MP Ramkripal Yadav

दानापुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक आशा सिन्हा और पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने चुनाव को लेकर कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 8 करोड़ की लागत से बनने वाले कई सड़कों का शिलान्यास किया.

Foundation stone for several PCC roads at a cost of Rs 8 crores
Foundation stone for several PCC roads at a cost of Rs 8 crores

By

Published : Sep 21, 2020, 11:05 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. हालांकि चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. फिर भी नेता अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में पार्टी को मजबूती देने के लिए दानापुर बीजेपी विधायक आशा सिन्हा और पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने दानापुर क्षेत्र का दौरा किया.

इस दौरान रामकृपाल यादव और आशा सिन्हा ने दानापुर के डिफेंस कॉलानी, शाहपुर, रघुरामपुर, चन्दमारी, लोदीपुर में पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. साथ ही सिकन्दरपुर बांध और एनएच के पास सड़क का शिलान्यास किया. ये सड़कें लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

बिहार में बह रही विकास की गंगा
इस मौके पर सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की ओर से राज्य को कई सौगात दिए गए हैं. राज्य में विकास की गंगा बह रही है. वहीं, मेरे संसदीय क्षेत्र और दानापुर विधायक आशा सिन्हा के क्षेत्र का विकास एक गर्व की बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि सोमवार को जो शिलान्यास किया गया है, उसका काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details