बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP on Surendra Yadav: बोले रविशंकर-'सेना पर ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं, नीतीश अपने मंत्री पर करें कार्रवाई' - Minister Surendra Yadav

आरजेडी कोटे से बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र यादव के अग्निवीरों पर विवादित बयान देने के मामले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने आपत्ति जताई और इसे बेहद ही शर्मनाक बयान करार दिया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव अपने मंत्री पर कार्रवाई क्यों नहीं करते. बढ़ें पूरी खबर

BJP on Surendra Yadav
BJP on Surendra Yadav

By

Published : Feb 24, 2023, 1:26 PM IST

रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

पटना: बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव ने सेना को लेकर जिस तरह का बयान दिया उस पर सियासी बयानबाजी जारी है. आज पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सेना देश के रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पण कर देता है. उसको लेकर जिस तरह का बयान राजद कोटे के मंत्री ने दिया है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. कहीं न कहीं इस बयान को लेकर अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, ना ही कारवाई की है. जो बेहद शर्मनाक है. बता दें कि सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र यादव ने अग्निवीरों को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि साढ़े 8 साल बाद देश में %$##$% की फौज बन जाएगी.

ये भी पढ़ें- Minister Surendra Yadav: नीतीश के मंत्री ने सेना पर दिया विवादित बयान- अग्निवीरों को '@#%$' कह डाला!

''क्या कर रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, क्या कर रहे हैं तेजस्वी यादव? उनके एक मंत्री अग्निवीरों पर इस तरह का बयान दे रहे हैं. वो अपने मंत्री पर कार्रवाई क्यों नहीं करते. यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी इसे लेकर चुप नहीं बैठने वाली. ये बयान शर्मनाक है. हम इसकी भर्त्सना करते हैं''- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

'बिहार की जनता ऐसे बयान को बर्दाश्त नहीं करेगी': पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को इस तरह के बयान को देखना चाहिए और इस तरह के बयानों पर कार्रवाई भी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले पर चुप बैठने वाली नहीं है. लोगों के बीच जाकर इस बयान के बारे में अच्छे से समझाने का काम भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे. बिहार की जनता इस तरह के बयान के बयान को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.


शाह के बिहार दौरा और नीतीश के मंत्री का बयान : गृह मंत्री अमित शाह के दौरा को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अमित शाह बिहार दौरे पर पहले भी आ चुके हैं. इस बार फिर से आ रहे हैं, बिहार की जनता नरेंद्र मोदी के कार्य से काफी खुश है और भारतीय जनता पार्टी अभी से ही चुनावी तैयारी में लग गई है. लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर विजय हासिल करे, इसको लेकर हम लोग काम कर रहे हैं. साथ ही वर्ष 2025 में जो बिहार में विधानसभा का चुनाव होगा उसमें भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री बने इसकी तैयारी भारतीय जनता पार्टी कर रही है.

'जुबान के पक्के नहीं नीतीश कुमार': उनसे जब सवाल किया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनेंगे तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब उनसे ही पूछिए. लेकिन फिलहाल जिस तरह की बयानबाजी हो रही है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ कर रहे हैं और उनके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कुछ कह रहे हैं. इन लोगों के बातों का कोई कहीं भरोसा नहीं रहता है. कब क्या बोल देंगे, कोई ठिकाना भी नहीं रहता है. जनता भी यह बात समझ रही है. यह जुबान के पक्के नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details