बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में पूर्व सैनिक को अपराधियों ने मारी गोली, पारस हॉस्पिटल में भर्ती - patna

राजधानी में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए दिन कहीं ना कहीं गोलीबारी कर आराम से निकल जा रहे हैं. इस बार एक पूर्व सैनिक रामाधार प्रसाद को गोली मार दी गई है. जिनका पारस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

थाना
थाना

By

Published : Feb 2, 2021, 2:34 PM IST

पटनाःराजधानी पटना से सटे दानापुर में अहले सुबह अपराधियों ने पूर्व सैनिक रामाधार प्रसाद को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल सैनिक को पारस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

दानापुर थाना के खरंजा रोड पर मंगलवार की अहले सुबह करीब 7 बजे अपराधियों ने एक पूर्व सैनिक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी सैनिक की पहचान रामाधार प्रसाद के रूप में की गई.

पारस हॉस्पिटल में इलाज के लिये भर्ती
बताया जाता है कि रामाधार प्रसाद सुबह घर टहलने के लिये बेली रोड सगुना जा रहे थे. अचानक मोटरसाइकिल सवार दो की संख्या में पहले से घात लगाए अपराधियों ने पीछे से उन्हें गोली मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से रामाधार प्रसाद पटना को पारस हॉस्पिटल में इलाज के लिये भर्ती किया गया.

ये भी पढ़ेंःकटिहार में गिरफ्तार अफगानी नागरिकों के पास थी LIC पॉलिसी और गैस कनेक्शन

मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पूर्व सैनिक रामाधार प्रसाद खरंजा रोड, दानापुर के निवासी बताए गए हैं. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details