बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष- बारिश से बिहार को हुई है भारी आर्थिक क्षति - चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश साह

ओपी साह ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है, किसी को दोष देना उचित नहीं है. सरकार और प्रशासन लगातार लोगों की मदद कर रही है.

ओम प्रकाश साह

By

Published : Oct 1, 2019, 10:33 PM IST

पटना: बिहार में लगातार हो रही बारिश ने व्यापार की कमर तोड़ दी है. चार दिनों की बारिश से बिहार में काफी आर्थिक क्षति हुई है. इसे लेकर जिले के बड़े उद्योगपति और बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश साह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. ओपी साह ने कहा कि बारिश के कारण बिहार को बहुत नुकसान हुआ है, जिसका आंकलन करना काफी मुश्किल है.

ओम प्रकाश साह, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष

चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश साह ने कहा कि इस मूसलाधार बारिश के कारण सभी को समस्या हुई है. विशेषकर व्यापारियों को इससे ज्यादा समस्या हुई है. कई दिनों तक दुकाने बंद रही. पूरा व्यापार लगभग बंद रहा था.

'यह प्राकृतिक आपदा है'
पटना में जलजमाव पर साह ने कहा कि इसमें किसी की गलती या फिर किसी को दोष देना उचित नहीं है. यह प्राकृतिक आपदा है. सरकार और प्रशासन विभाग की टीम लगातार प्रभावितों की मदद कर रही है. किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि जितने प्रभावित लोग हैं, वह उनकी चिंता में हैं. ओपी साह ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. पूरा बिहार उनके साथ है.

इंश्योरेंस कंपनी से अपील
चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ने ईटीवी भारत के माध्यम से इंश्योरेंस कंपनी से अपील करते हुए कहा कि जितने व्यवसाईयों को इस आपदा से क्षति पहुंची है. इंश्योरेंस कंपनी को स्वत: मदद करनी चाहिए. व्यापारियों को जो भी नुकसान हुआ है, इंश्योरेंस क्लेम में बिना किसी परेशानी के उनकी समस्या का निदान करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details