पटना: राजधानी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि मनाई गई. उन्हे श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित बीजेपी के कई दिग्गज पहुंचे थे.
पटना में मनाई गई पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि, पहुंचे बीजेपी के कई दिग्गज - bjp
पटना में बीजेपी के प्रदेश कार्यलय में अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर लोगों ने उन्हे याद कर श्रद्धांजलि दी.
पटना में बीजेपी के प्रदेश कार्यलय में अटल काव्यांजलि का आयोजन किया गया. लोगों ने पुष्प अर्पित कर अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर लोगों ने उन्हे याद किया. उनकी याद में कई लोगों ने रचनाएं भी प्रस्तुत की.
'370 खत्म कर दी सच्ची श्रद्धांजलि'
इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म कर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पुरखों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि इस कार्य के आभार व्यक्त करने के लिए देशवासियों के पास कोई शब्द नहीं है.