पटना:बिहार के सीतामढ़ी जिले के पूर्व सांसद नवल किशोर राय का शनिवार को दिल्ली में निधन हो (Former MP Naval Kishore Rai Passes Away) गया था. जिसके बाद आज उनका पार्थिव शरीर विधानसभा परिसर में लाया गया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके पार्थिव शरीर को JDU कार्यालय भी ले जाया गया. जहां सीएम नीतीश और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री शीला मंडल, पूर्व मंत्री नीरज कुमार समेत कई पार्टी नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें:सदानंद सिंह के निधन पर बिहार में शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
सीएम नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि:इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि नवल किशोर राय से उनका पुराना संबंध था, पुराने दिनों की याद ताजा करते हुए उन्होंने कहा कि जब हम सांसद बने थे उस समय वो भी सांसद बने थे. कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद हमने कमेटी भी बनाई थी. जो भी आयोजन होना था, उसकी पूरी जिम्मेवारी इन्हीं को दी जाती थी. कई चीजें जो किसी को पता भी नहीं है जानकारी के लिए हम बता दे रहे हैं. सीएम ने कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे. वे पुराने साथी थे और उनका असामयिक निधन अत्यंत दुखद है.