पटना:राजधानी पटना के मसौढ़ी में नगर निकाय चुनाव(Municipality Election Patna 2022) को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है. तमाम प्रत्याशी जोर आजमाइश कर रहे हैं. इस बीच नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 5 में मतदान की नौबत ही नहीं आएगी, क्योंकि यहां से पूर्व विधायक पूनम देवी की बहू उर्वशी का निर्विरोध चयन होना तय हो गया है. यहां से उनके सामने सिर्फ एक उम्मीदवार ने नामांकन किया था लेकिन बाद में उसने भी अपना नामांकन वापस ले लिया. अब बस राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से औपचारिक घोषणा होना बाकी है.
यह भी पढ़ें:बेतिया नगर निकाय चुनाव... नामांकन के आज आखिरी दिन समाहरणालय परिसर में रही गहमागमी
मसौढ़ी वार्ड सदस्य उर्वशी निर्विरोध चयनित हुईं: दरअसल, नगर परिषद मसौढ़ी के पूर्व विधायक पूनम देवी और नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन की पत्नी उर्वशी कुमारी को निर्विरोध वार्ड सदस्य (Urvarshi Elected Ward Member In Masaurhi) बनने जा रही है, बस औपचारिक ऐलान बाकी रह गया है. बताया जाता है कि नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या पांच से उर्वर्शी कुमारी ने अपना नामांकन कराया था. जिसके बाद पहले से रहे एक और उम्मीदवार ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसी परिस्थिति में वार्ड में सिर्फ एक उम्मीदवार उर्वशी कुमारी रह गई. जिन्हें निर्विरोध प्रत्याशी बनाकर लोग जीत की घोषणा कर रहे हैं. हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से घोषणा होना बाकी है.
निर्धारित तिथि को मिलेगा प्रमाण पत्र: इधर राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि एक तिथि निर्धारित कर पूरे इलाकों के निर्विरोध प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. जिसके बाद मसौढ़ी निर्वाचन पदाधिकारी परवीण जहां ने बताया कि 'नाम वापसी के अंतिम दिन निर्विरोध उम्मीदवार को सर्टिफिकेट दे दिया जाता था लेकिन इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से गाइडलाइन आया है कि किसी भी एक दिन निर्धारित कर निर्विरोध उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा फिलहाल अभी निर्धारित नहीं हुई है'.
यह भी पढ़ें:नगर निकाय चुनाव 2022: गरीब मेहरूनिशा सामूहिक चंदा से लड़ेंगी चुनाव, विकास करने का लिया संकल्प