बिहार

bihar

ETV Bharat / state

करिश्मा के बाद छोटे लाल की भी हुई RJD में एंट्री - राबड़ी देवी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां में तैयारी में जुट गई हैं. नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला जारी है. वहीं, पूर्व विधायक छोटेलाल राय अब राजद में शामिल हो गए.

छोटे लाल
छोटे लाल

By

Published : Jul 24, 2020, 4:39 AM IST

पटना: बिहार में विपक्ष भले ही चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है. लेकिन चुनाव की तैयारी में जोरों शोरों से जुटा हुआ है. वहीं, विधानसभा चुनाव के इस मौसम में नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में राजद ने चंद्रिका राय के विधानसभा क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए परसा के पूर्व विधायक छोटेलाल राय को पार्टी में शामिल कर लिया है.

साल 2005 और 2010 में जदयू के टिकट पर परसा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले छोटे लाल राय अब राजद में शामिल हो चुके हैं. पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर छोटेलाल राय को पार्टी की सदस्यता दिलाई. छोटेलाल राय को लेकर ये कयास तभी से लगने लगे थे, जब 2 जुलाई को वो रांची में लालू यादव से मिलने पहुंचे थे. हालांकि छोटे लाल राय ने लालू से मुलाकात की बात से इनकार किया था. लेकिन उसके बाद अब राजद की सदस्यता ग्रहण करने से ये तय हो गया है कि पार्टी परसा विधानसभा क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है.

राबड़ी देवी के साथ छोटेलाल राय

चंद्रिका राय जदयू में शामिल होंगे!

बता दे कि चंद्रिका राय ये कह चुके हैं कि वे अब जदयू में शामिल होंगे. हालांकि अभी उनकी जदयू में आधिकारिक एंट्री नहीं हुई है. फिर भी राजद से उनकी दूरी किसी से छिपी नहीं है. पिछले दिनों प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी यादव ने खुद चंद्रिका राय की भतीजी करिश्मा राय को पार्टी में शामिल किया था. अब परसा के पूर्व विधायक छोटेलाल राय को भी राजद में शामिल कर लिया है. वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राजद विधायक भोला यादव की मौजूदगी में तेजस्वी यादव ने छोटेलाल राय को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details