पटना: बिहार में जहां एक तरफ कोरोना से प्रदेशभर में कोहराम मचा है, वहीं इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग का दौर भी जारी है. कोरोना काल में प्रदेश में सियासत भी खूब हो रही है. पिछले कई दिनों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमला बोल रहे थे. अब पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित कर सरकार को सूचना दी है और इस पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने हमला बोला है.
ये भी पढ़ें-बक्सर में मिली लाशों के आंकड़ों पर फंसी बिहार सरकार, रात भर जागकर अधिकारी कर रहे हिसाब-किताब
''लापतागंज के नायक तेजस्वी यादव का नया राजनीतिक नाटक है. सरकारी आवास आपके पिता की अवैध संपत्ति नहीं है. पार्टी का कोविड केयर सेंटर खोलना आंखों में धूल झोंकना है. आपकी मंशा साफ नहीं है, आपके अल्पसंख्यक विधायक ने नवादा के सरकारी अस्पताल पर भरोसा किया और जिला प्रशासन को ऑक्सीजन मुहैया कराया और आप सरकारी आवास में बेड लगा रहे हैं.''- नीरज कुमार, पूर्व मंत्री जदयू
पूर्व मंत्री नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर हमला ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: बोले स्वास्थ्य मंत्री- बीमारी से निपटने में बिहार सक्षम, महामारी से जंग की बड़ी तैयारी जारी
नीरज कुमार का तेजस्वी पर हमला
पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि आपके घर में डॉक्टर हैं, उनके सहयोगी भी होंगे तो क्या उनकी सेवा भी उपलब्ध कराइएगा, ये भी बताना चाहिए. साथ ही साथ लापतागंज के नायक तेजस्वी यादव कोविड केयर सेंटर में लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए आप भी मौजूद रहेंगे, इसकी भी जानकारी देनी चाहिए.