पटनाःलालू यादव के समधी और बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय भी कोरोना संक्रमण के कारण पटना एम्स में एडमिट हैं. चंद्रिका राय को खांसी सर्दी की शिकायत के बाद बुधवार को एम्स में एडमिट कराया गया था. जानकारी के मुताबिक फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है.
लालू यादव के समधी चंद्रिका राय कोरोना पॉजिटिव, एम्स में चल रहा इलाज - कोरोना वायरस
बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिनका इलाज पटना एम्स में चल रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है और वह बिल्कुल स्वस्थ हैं.
पूर्व मंत्री कोरोना पॉजिटिव
पूर्व मंत्री चंद्रिका राय से जुड़े सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि करीब एक हफ्ते पहले तक वे लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर जा रहे थे. कुछ दिन पहले उन्हें हल्का बुखार आया था. उसके बाद दो-तीन दिन पहले से उन्हें सर्दी खांसी की भी शिकायत थी. वहीं उन्होंने जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद वे बुधवार को पटना एम्स में भर्ती हो गए.
एम्स में चल रहा इलाज
सूत्रों के मुताबिक फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है और वह बिल्कुल स्वस्थ हैं. अगले कुछ दिनों में फिर उनकी जांच होगी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह अपने घर लौट सकेंगे.