पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के बीच अब दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर ही राजनीति शुरू हो गई है. पासवान के निधन को लेकर भी अब सवाल उठाए जाने लगे हैं. एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने सोमवार को पासवान के निधन के मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में एक पत्र भी लिखा है.
पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
'हम' के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दिवंगत नेता रामविलास पासवान के निधन की न्यायिक जांच की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि रामविलास पासवान के निधन से सभी को दुख है, लेकिन उनके अंतिम संस्कार के एक दिन बाद ही उनके पुत्र चिराग पासवान शूटिंग करते दिखे और मुस्कुराते दिखे.