नई दिल्ली/ पटना : बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझीने इन दिनों सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. न सिर्फ बिहार में बल्कि राष्ट्रीय पटल पर विधान सभा में हुए अपने अपमान को लेकर दलित समाज से अपील कर नीतीश कुमार के विरोध को व्यापक बना रहे है. इसी कड़ी में जीतन राम मांझी ने मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया. जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा में दलितों व महिलाओं के अपमान के विरोध स्वरूप इस एक दिवसीय धरना का आयोजन किया था.
नीतीश कुमार के विरोध में धरना : सोशल मीडिया से लेकर जंतर-मंतर तक मांझी का यही कहते दिखे कि, ''मैं दलित समाज से आता हूं और सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में एक दलित पूर्व मुख्यमंत्री को जिस तरह से तू-तड़ाक कर अपमानित किया. वह पूरे दलित समाज का अपमान है. साथ ही विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर जो कुछ भी कहा, वह भी महिलाओं का अपमान है. यही वजह है कि जंतर मंतर पर दलितों और महिलाओं के अपमान के विरोध में धरना दिया जा रहा है.''