पटना:बीते दिनों रामनवमी और महावीर जयंती के मौके पर देश के कई हिस्सों में धार्मिक जुलूस पर पथराव और हिंसा की घटना हुई थी. राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुर में महावीर जयंती पर शोभायात्रा के दौरान उपद्रव की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 20 लोगों को अबतक गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद राजनीतिक दलों के बीच सियासत तेज हो गई है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने देश में किसी भी तरह के धार्मिक जुलूस पर रोक लगाने की मांग की है.
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की डिमांड- 'हिन्दुस्तान में किसी भी धार्मिक जुलूस पर लगे प्रतिबंध' - धार्मिक जुलूस पर प्रतिबंध लगाने की मांग
रामनवमी और महावीर जयंती के मौके पर हुए उपद्रव के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर सरकार से धार्मिक जुलूसों पर रोक लगाने की मांग की है. उनके इस ट्वीट के बाद से बिहार में सियासत का पारा एक बार फिर से चढ़ गया है. पढ़ें पूरी खबर..
धार्मिक जुलूस पर रोक लगाने की मांग: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक ट्वीट कर लिखा है कि "अब वक्त आ गया है जब देश में हर तरह के धार्मिक जूलूस पर रोक लगा दी जाए। धार्मिक जूलूसों के कारण देश की एकता और अखंडता खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है। इसे तुरंत रोकना होगा।"इस ट्वीट के साथ पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग भी किया है.
देश के कई हिस्सो में हिंसक झड़प: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए के घटक दल में शामिल हैं. उन्होंने जुलूस पर रोक लगाए जाने की बात कर सियासत को गर्मा दिया है. बता दें कि दिल्ली में महावीर जयंती के मौके पर जहांगीरपुर इलाके में दो पक्ष आमने सामने हो गये थे. इस दौरान हुए पथरबाजी में पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे. पुलिस ने घटना के बाद कार्रवाई करते हुए अबतक करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में भी छिट-फुट हिंसक झड़प की खबर आई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP