पटना: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती में नये घोटाले का आरोप लगाया है. हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक मांझी ने शिक्षक नियुक्ति में धांधली के बाद पोस्टिंग घोटाला शुरू करने का आरोप महागठबंधन की सरकार पर लगाया है. मांझी ने आरोप लगाते हुए पूछा है कि सरकार में शामिल चाचा-भतीजा अनाज खाते हैं या नोट?
'मोटा माल लेकर शहरों में पोस्टिंग': जीतन राम मांझी के आरोप काफी संगीन हैं. उन्होंने कहा है कि मोटा माल लेकर बाहरी राज्यों के शिक्षकों की नियुक्ति शहरों में की जा रही है और बिहारी शिक्षकों की पोस्टिंग गांवों में की जा रही है. उन्होंने ये भी लिखा कि पैसे में बहुत शक्ति है. पता नहीं चाचा और भतीजा दोनों मिलकर अनाज खाते हैं या नोट?
''शिक्षक नियुक्ति में तो धांधली कर ली अब पोस्टिंग में भी घोटाला शुरू हो गया है. “मोटा माल” लेकर बाहर राज्यों के शिक्षकों की पदास्थापना शहरों में कर बिहारी शिक्षकों को गांवों में भेजा जा रहा है. पैसे में बहुत शक्ति होती है भाई. पता नहीं सरकार में शामिल चाचा-भतीजा अनाज खातें हैं या नोट.'' - जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार