पटना: चौकीदार और दफादार की मांग का मामला अब बढ़ता जा रहा है. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी इन चौकीदार के समर्थन में खड़े हुए हैं. जीतन मांझी ने कहा कि इनकी मांग जायज है. सरकार को इनकी मांग पर सोचने की आवश्यकता है.
पूर्व सीएम ने की पैरवी
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सरकार को इनकी मांग पूरी करनी चाहिए. राज्य में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने में इनकी अहम भूमिका हो सकती है. उन्होंने कहा कि इनको एसपी के अधीन ना किया जाए. इन्हें जिलाधिकारी के अंदर ही रहने दिया जाये. ताकि इनका बेहतर प्रमोशन को सकें.