पटना: बिहार की राजनीति में दलित नेता के रुप में पहचान बना चुके पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्हें लघु जल संसाधन और अनुसूचित जाति जनजाति मंत्रालय दिये गये हैं.
संतोष कुमार सुमन ने संभाला लघु जल संसाधन विभाग का पदभार - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने आज लघु जल संसाधन विभाग का कार्य भार ग्रहण किया. इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. गौरतलब है कि नई सरकार में संतोष कुमार सुमन को लघु जल संसाधन और अनुसूचित जाति जनजाति विभाग का जिम्मा मिला है.
'सबसे पहले हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमें इस काबिल समझा. सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली के लिए विभाग काम करेगा. साथ ही किसानों के खेत तक पानी की व्यवस्था करना हमारे विभाग का काम है और प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले यही काम किया जाएगा.'-संतोष कुमार सुमन, लघु जल संसाधन मंत्री, बिहार
कौन हैं संतोष कुमार सुमन
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे हैं संतोष कुमार सुमन. 2015 में कुटुंबा विधानसभा से सुमन चुनावी मैदान में उतरे थे.पर ये चुनाव हार गये. कांग्रस के राजेश कुमार ने उन्हें दस हजार से अधिक वोटों से हराया था. चुनाव हारने के बाद संतोष विधान परिषद के सदस्य बन गये. सुमन दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में एमए किया है. मगध यूनिवर्सिटी बोधगया से पीएचडी भी की है. 2000 में यूजीसी नेट की परीक्षा भी पास की और अब इन्हें अहम मंत्रालय का जिम्मा बिहार सरकार में सौंपा गया है.