पटना: वनरक्षियों के लिए पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एक इंटरनल फंड बना रहा है. ताकि जरूरत के वक्त उन्हें सरकारी अनुदान के लिए लंबे इंतजार में आर्थिक मदद के लिए परेशान नहीं होना पड़े. इसके अलावा अपनी रक्षा के लिए वनरक्षियों को हथियार देने के लिए भी विभाग विचार कर रहा है. वन वीरता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री नीरज सिंह ने यह घोषणा की है.
वन विभाग हर साल मनाता है 15 फरवरी को वन वीरता दिवस
वन विभाग हर साल 15 फरवरी को वन वीरता दिवस के रूप में मनाता है. 15 फरवरी 2002 को रोहतास जिले में पेट्रोलिंग के वक्त डीएफओ संजय सिंह समेत कई अधिकारी और कर्मचारी अपराधियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. संजय सिंह की याद में ही हर साल विभाग 15 फरवरी को वीरता दिवस मनाता है. ऐसे ही बिहार के वनसेवा अधिकारियों और कर्मचारियों की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
- स्वर्गीय रोबिन कुमार, एसीएफ, गया वन प्रमंडल
- स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद साह, आरओएफ, अररिया
- स्वर्गीय वीर बहादुर राम, आरओएफ, रोहतास वन प्रमंडल
- स्वर्गीय ब्रज किशोर दुबे, वनरक्षी, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व
- स्वर्गीय नित्यानंद सिंह वनरक्षी, स्वर्गीय जगदीश चंद्र दुबे, वनरक्षी, मुंगेर प्रमंडल
- स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह और स्वर्गीय मदन सिंह, वनरक्षी, मुंगेर वन प्रमंडल