पटना : अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर मसौढ़ी स्थित गांधी मैदान में एक दिवसीय फुटबाल मैच (Football match held on International Youth Day) का आयोजन किया गया. मसौढ़ी डेवलपमेंट फ्रंट ( Masaudhi Development Front ) की ओर से इस मैच का आयोजन किया गया था. बताया जाता है कि आज के दिन मसौढ़ी को युवा बनाने का संकल्प लिया जा रहा है.
मसौढ़ी डेवलपमेंट फ्रंट के तत्वावधान में हुआ मैच :अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर मसौढ़ी गांधी मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल मैच हुआ. मसौढ़ी डेवलपमेंट फ्रंट के तत्वावधान में इस मैच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य उपेंद्र बिंद, प्रखंड प्रमुख सद्दाम हुसैन, जदयू की प्रदेश सचिव खुशबू रानी एवं कार्यक्रम के संयोजक डिंपल यादव ने संयुक्त रूप से किया.