पटना: दीपावली में मिलावटी मिठाई (Adulterated sweets for Diwali) और खाद्य पदार्थ की ब्रिक्री को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग (Food security department) सक्रिय हो गई हैं. पटना के ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर मिठाई की दुकानों में मिलावटी खाद्य पदार्थ मिलाकर बेचे जाने की शिकायत के बाद मंगलवार को मसौढ़ी बाजार (raid on sweet shops in Masaurh) में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की ओर से होटलों में छापेमारी की गई. छापेमारी के बाद विभाग ने वहां से खाद्य पदार्थो के सैंपल इकट्ठा करके प्रयोगशाला में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-पटना: फूड डिपार्टमेंट की कार्रवाई से मिठाई दुकानदारों में हड़कंप
दर्जनों दुकानों पर की गई छापेमारी:खाने के सामानों में मिलावट की शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने मसौढ़ी बाजार स्थित मिठाई दुकानों की जांच (Food security department raid on sweet shops) की और दर्जनों दुकानों से जांच के लिए सैंपल लिया. जिसमें रामजी होटल, मेन रोड, यादवेश मार्केट, स्टेशन रोड समेत दर्जनों मिठाई दुकान शामिल हैं.