भोजपुर:लॉकडाउन के दौरान बेबस गरीबों की मदद के लिये जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक मुहिम चलाई है. 'एक मुठ्ठी दान, गरीबों के चेहरे पर मुस्कान' कार्यक्रम के तहत गरीबों के घर-घर अनाज पहुंचाया जा रहा है.
JAP ने गरीबों की मदद के लिये शुरू किया 'एक मुठ्ठी दान, गरीबों के चेहरे पर मुस्कान' कार्यक्रम - Helping poor in lockdown
अक्सर राशन डीलरों की तरफ से कम राशन दिये जाने की शिकायतें भी आ रही हैं. वहीं बिना राशन कार्ड वाले लोगों को ये सरकारी सुविधायें भी नहीं मिल रही हैं.
कार्यक्रम के तहत जिले के पीरो के देवचंदा बाल मुसहरटोली में गरीबों की लिस्ट तैयार कर हर घर में आवश्यक राशन के समान पहुंचाये जा रहे हैं. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता संजय यादव ने कहा कि पार्टी की तरफ से पूरे लॉकडाउन के दौरान ये मुहिम चलाकर गरीबों को मदद पहुंचाई जायेगी. जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव संजय यादव ने कहा कि गरीब, बीमार और लाचार लोगों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है.
सामाजिक संगठन कर रहे लोगों की मदद
बता दें कि लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब और मजदूरों पर दिख रहा है. सरकार की तरफ से मदद जरूर पहुंचाई जा रही है लेकिन अक्सर राशन डीलरों की तरफ से कम राशन दिये जाने की शिकायतें भी आ रही हैं. वहीं बिना राशन कार्ड वाले लोगों को ये सरकारी सुविधायें भी नहीं मिल रही हैं. ऐसे में कई सामाजिक संगठन सामने आये हैं जो लोगों की मदद कर रहे हैं.