बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में आपदा प्रबंधन विभाग 5000 लोगों को रोजाना करा रहा भोजन - food for poor people in patna

बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में लॉकडाउन के कारण गरीब और बेसहारा लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाता है. लॉकडाउन 3.0 के समय में यहां हरेक दिन 5 हजार लोगों के लिए खाना तैयार किया जाता है.

पटना
पटना

By

Published : May 8, 2020, 8:38 PM IST

पटना:लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसी कारण से सरकार ने इन गीरब लोगों के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भोजन का प्रबंध करवाया गया है. बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में इस समय करीब 5 हजार लोगों के लिए हरेक दिन खाना बन रहा है.

बता दें कि लॉकडाउन के 46 दिन हो गए हैं. शुरूआती दिनों में लोगों को खाना मुहैया करवाने के लिए यहां भोजन बनवाया जा रहा था. तभी करीब हजार लोगों के लिए खाना बनाया जा रहा था. लेकिन लॉकडाउन 3 के समय 5 हजार लोगों के लिए बनाया जा रहा है. इन 5 हजार लोगों में से तो 12 सौ लोग बांकीपुर स्कूल में आकर खाते हैं. वहीं, 35 सौ लोगों के लिए खाने का पैकेट तैयार कर कई थानों के साथ-साथ क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर भेजा जाता है.

लोगों के लिए खाना बनाते रसोईया

गर्ल्स स्कूल में है क्वॉरेंटाइन सेंटर
इसके अलावे बता दें कि बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाया गया है. जहां लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है. दूसरे जिले के फंसे हुए लोगों को यहां रखा जाता है.अभी तो यहां 12 आदमी मौजूद हैं.

'बेरोजगार लोग यहां आकर करते हैं भोजन'
बांकीपुर गर्ल स्कूल में तैनात नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस स्कूल के आस-पास झोपड़ियों में रहने वाले काफी लोग है. जिनका लॉकडाउन के कारण रोजगार बांद हो गया. इसी कारण से वो सब यहां खाना खाने आते हैं. जब यह शुरू हुआ था, उस समय काफी कम संख्या में लोग खाने वाले थे, लेकिन जैसे-जैसे लॉकडाउन बढ़ता गया. वैसे-वैसे लोगों की संख्या बढ़ती चली गई. साथ ही उन्होंने बताया कि खाना खाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details