पटना: दानापुर में लॉकडाउन के दौरान आपदा विभाग की ओर से गरीबों के बीच भोजन का वितरण किया गया. सगुना मोड़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में सामुदायिक किचन शुरू किया गया. नगर पार्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन और आपदा विभाग के निर्देश पर लॉकडाउन में लाचार, बेरोजगारों और असहायों को भोजन खिलाया गया.
इसे भी पढ़ें:शिवहर: जिला मुख्यालय में सामुदायिक किचेन का हुआ शुभारंभ
गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि 208 लोगों के लिए सामुदायिक किचन में भोजन बनाया गया है. लॉकडाउन के दौरान दैनिक मजदूरों, गरीब, असहाय और बेसहारों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है.
ये भी पढ़ें:बिहार शरीफ में कई जगहों पर सामुदायिक किचन की शुरूआत, गरीबों को फ्री में खिलाया जा रहा खाना
नि:शुल्क भोजन
इस संकट काल में सामुदायिक किचन के माध्यम से इन गरीबों को नि:शुल्क भोजन कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भविष्य में संख्या बढ़ने पर किचन में भोजन बढ़ाया जायेगा.