बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकगीत कलाकार ने पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप, जांच की मांग - कलाकार

बिहार रत्न से सम्मानित कलाकार संतोष कुमार तूफानी ने मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 25, 2020, 10:46 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 10:55 PM IST

पटना (मसौढ़ी):सुप्रसिद्ध लोकगीत और बिहार रत्न से सम्माननित कलाकार संतोष कुमार तूफानी ने मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और फिर उनसे 6 हजार रुपये भी छीन लिए. इस मामले की शिकायत कलाकार संतोष कुमार एसडीपीओ से की है.

ड्राइवर के साथ किया दुर्व्यवहार
दरअसल, संतोष कुमार तूफानी अपने किसी रिश्तेदार के यहां से पिकअप वैन से सामान पहुंचा कर वापस पत्नी के साथ मसौढ़ी अपने आवास पर लौट रहे थे. इसी दौरान धनरुआ थाना अंतर्गत मोरहर पुल के पास एएसआई सुनील सिंह ने उनके वाहन को रुकने का इशारा दिया. इशारा देखकर संतोष ने अपने ड्राइवर को रुकने के लिए कहा. रुकने के बाद ड्राइवर ने पुलिस वाले से पूछा कि सर क्या बात है? इसपर सिपाही ने ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

6 हजार लिया फाइन
मामले की गंभीरता को देखते हुए संतोष ने एएसआई सुनील सिंह से बात की और उन्हें अपनी बात बताई. इस पर सुनील सिंह आग बबूला हो गए और उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे. साथ ही उनसे कोरोना काल के ड्राइविंग नियमों का हवाला देकर 6 हजार फाइन देने की बात भी कही. मौके पर संतोष ने पुलिस को 6 हजार फाइन दे दिया.

सरकार तकपहुंचाएंगे मामला
वहीं, एसडीपीओ ने पूरे मामले की जांच के लिए संतोष को अपने कार्यालय बुलाया है. ऐसे में देखना ये है कि क्या कलाकार के साथ हुए इस दुर्व्यवहार पर उचित सुनवाई हो पाती है या मामला टल जाता है. वैसे संतोष ने ये साफ तौर पर कहा है कि अगर उनको मसौढ़ी से न्याय नहीं मिलता तो वो इसकी शिकायत आगे करेंगे और कलाकार संघ में शिकायत कर मामले को आगे सरकार तक पहुंचाएंगे.

Last Updated : Jun 25, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details