पटना:प्रदेशभर में ठंड अपनी चरम सीमा पर है, तो वहीं कोहरा भी गिर रहा है. कोहरे की वजह से क्या ट्रेन परिचालन और क्या विमान परिचालन. दोनों में लेटलतीफी के शिकार हो रहे हैं. बात करें पटना एयरपोर्ट की तो यहां विमान परिचालन लेट से हो रहा है.
सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर सुबह के सारे विमान समय से आ गए. लेकिन दोपहर बाद से विजिबिलिटी कम होने के बाद लगातार विमान के परिचालन में विलंब होता रहा. शाम में भी कई शहरों से आने वाले विमान पटना एयरपोर्ट पर देर से पहुंचे. दोपहर के बाद अचानक विजिबिलिटी कम हो जाने के कारण विमान परिचालन पर असर देखा गया. कई विमान देर से पटना एयरपोर्ट पहुंचे.
पटना एयरपोर्ट से कुंदन कुमार की रिपोर्ट 12 घंटे ही हो रहा है विमान परिचालन
पटना एयरपोर्ट पर सुबह 9:00 बजे से रात में 9:00 बजे तक ही विमान का परिचालन होता है. लेकिन मौसम खराब होने के कारण दर्जनों विमान देरी से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं या उड़ान भरते हैं. निश्चित तौर पर इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी का साफ-साफ कहना है कि विजिबिलिटी कम होने के कारण ही विमान के परिचालन में विलंब होता है. विंटर सीजन शुरू होने से पहले ही पटना एयरपोर्ट पर सुबह 9:00 बजे से और रात में 9:00 के बाद आने वाले विमान की परिचालन को रद्द कर दिया गया था. कुल मिलाकर 12 घंटे ही विमान के परिचालन करवाया जा रहा है.
ऐसी रहा विमानों का परिचालन इसके बावजूद भी रनवे के छोटे होने के कारण साथ ही अत्यधिक प्रकाश का व्यवस्था नहीं होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर बड़े विमानों को उतरने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. कई बार ऐसा भी हुआ है कि विजिबिलिटी नहीं मिलने के कारण कई विमान को लखनऊ या बनारस डायवर्ट कर दिया जा रहा है. फिर जब विजिबिलिटी बढ़ती है तो पटना एयरपोर्ट पर लैंड करवाया जाता है.