पटना :कोरोना संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है. लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. डॉक्टर, पुलिस या फिर कर्मचारी सभी आम पब्लिक के साथ-संक्रमित हो रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों के साथ है, क्योंकि उन्हें कोरोना पीड़ितों के साथ रहना पड़ता है. ऐसे में वायु सेना कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए पुष्प बारिश कर रही है. वहीं, इस पर आरजेडी ने सवाल खड़ा किया है.
कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा पर RJD का तंज, कहा - डॉक्टरों की सुरक्षा और कोरोना पीड़ितों का उपचार जरूरी - डॉक्टरों की सुरक्षा
वायु सेना द्वारा कोरोना वॉरियर्स पर किए जा रहे पुष्प वर्षा पर आरजेडी ने तंज कसा है और कहां है कि पुष्प वर्षा से ज्यादा जरूरत डॉक्टरों की सुरक्षा और कोरोना पीड़ितों का उपचार है.
'ध्यान भटकाने के लिए की जा रही है पुष्प वर्षा'
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि पुष्प वर्षा से ज्यादा जरूरी डॉक्टरों के लिए सुरक्षा कीट और कोरोना पीड़ितों का उपचार है. लेकिन सरकार उन्हें अपने हालात पर छोड़ कर उन पर पुष्प बारिश करवा रही है. यह सब ध्यान भटकाने के लिए की जा रही है और यह पुष्प बारिश सिर्फ एक बिल बनाने के लिए किया जा रहा है, जो एक घोटाला के रूप में आएगा.
वायुसेना के जवानों ने की फूलों की बारिश
बता दें कि पिछले दिनों देखा जा रहा था कि कोरोना वॉरियर्स पर आए दिन हमले की खबरें आ रही थी. उसके बाद सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर दिया, उसके बाद हमला लोगों पर कम हो गई. अब काम के सम्मान में उन लोगों के ऊपर फूलों की बारिश की जा रही है. इसी कड़ी में पटना में भी 4 हॉस्पिटल में काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स पर वायुसेना के विमान ने काम के सम्मान में उन पर आज फूलों की बारिश की है.