पटना:बिहार में गंगा (Ganga) के साथ-साथ कई और नदियों के जलस्तर (Water Level of Rivers) में भी लगातार वृद्धि हो रही है. बिहार में वर्तमान में बाढ़ (Flood) से कुल 15 जिले प्रभावित हैं. जिनमें मुजफ्फरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहरसा, पटना, वैशाली, भोजपुर, लखीसराय, भागलपुर, सारण, बक्सर, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर और समस्तीपुर के 82 प्रखंडों के अंतर्गत कुल 484 पंचायत आंशिक और पूर्ण रूप से प्रभावित हैं.
ये भी पढ़ें-बाढ़ का कहर, आशियाना छोड़ हजारों लोग पलायन को मजबूर
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार कुल 1299 गांवों में लगभग 16.91 लाख लोग प्रभावित हैं, जिनमें से 1,34,063 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. आपदा विभाग की ओर से 36 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. इन राहत शिविरों में आवासित बाढ़ पीड़ितों की संख्या 7608 है. वहीं, बाढ़ पीड़ितों के लिए 178 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. इन सामुदायिक रसोई में सुबह और शाम 93,749 लोग भोजन कर रहे हैं.
वहीं, इन 15 जिलों में 1726 नावें चलाई जा रही हैं. इसके माध्यम से लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया जा रहा है. बिहार में बाढ़ की वजह से अब तक 5 लोगों की मौत हुई है. बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ (NDRF) की 8 और एसडीआरएफ (SDRF) की 9 टीमों को राहत एवं बचाव कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त 4 एनडीआरएफ और 5 एसडीआरएफ की टीमों को अन्य बाढ़ प्रभावित जिलों में प्री-पोजिशन के लिए तैयार रखा गया है.
ये भी पढ़ें-बाढ़ से हाहाकार: RJD ने सरकारी प्रयासों को बताया नाकाफी, डिप्टी CM बोलीं- राहत पहुंचाने के लिए विभाग तत्पर
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार राज्य में आई बाढ़ के कारण विभिन्न जिलों में अब तक 1,22,721 पॉलिथीन शीट और 21,043 ड्राई राशन पैकेट का वितरण किया गया है. बाढ़ में हुई फसल क्षति का आकलन भी कराया जा रहा है. आकलन के बाद फसल क्षति हेतु किसानों को कृषि इनपुट अनुदान की राशि का भुगतान किया जाएगा. गंगा एवं अन्य नदियों के जलस्तर पर जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है.