पटना:कोरोनाकाल में बिहार में बाढ़ के कारण मुसीबत दोगुनी हो गई है. राज्य सरकार लगातार राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा कर रही है. इस क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाढ़ ग्रसित 11 जिलों की समीक्षा करेंगे.
बाढ़ से बिहार के 11 जिले बेहाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे समीक्षा बैठक - बिहार में बाढ़ से प्रभावित जिले
बाढ़ के कारण बिहार के 11 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं. राज्य सरकार लगातार मुस्तैदी बरत रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
सीएम नीतीश सभी 11 जिलों के डीएम से बाढ़ की स्थिति पर रिपोर्ट लेंगे. इस दौरान संबंधित 11 जिलों के कमिश्नर भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री एक अणे मार्ग से ही समीक्षा करेंगे. वे लगातार बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
बाढ़ से प्रभावित जिले
बिहार में दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर सहित 11 जिलों की लगभग 25 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. बाढ़ के कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं काफी नुकसान भी हुआ है. बुधवार की बैठक में मुख्यमंत्री बाढ़ के दौरान चलाए जा रहे राहत और बचाव की जानकारी लेंगे और आगे के लिए दिशा-निर्देश भी देंगे. इसके अलावा डीएम कोरोना को लेकर भी जानकारी लेंगे.