बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी में हर तरफ जमा है बारिश का पानी, आम आदमी हैं परेशान - bihar floods

राजधानी चार दिनों की लगातार बारिश के कारण झील में तब्दील हो गया है. हर तरफ पानी ही पानी है. सड़क और नालों में कोई फर्क नहीं रह गया है. इस लगातार बारिश से सबसे ज्याद परेशान आम आदमी है.

राजधानी में बारिश का पानी

By

Published : Sep 30, 2019, 1:14 PM IST

पटना:राजधानी में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. यहां की सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं. हर तरफ केवल पानी है, बारिश का पानी. लगातार हो रही बारिश से पानी सड़कों से आगे बढ़कर लोगों के घरों में जा पहुंचा है. कई लोगों के अशियाने तबाह हो चुके हैं. लगातार बरसात के जारी रहने से लोगों के अंदर भय समा गया है.

कई इलाकों में भरा है बारिश का पानी
भारी बारिश से पटना के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. सड़क और नाले बराबर हो चुके हैं, लोगों के लिए आवागमन का कोई विकल्प नहीं बचा है. एजी कॉलोनी, पटेल नगर, पाटलिपुत्र कॉलोनी सहित कई इलाके पानी भरा हुआ है. कई लोगों के घरों में पानी घुसने के बाद, वो छत पर रहने को मजबूर हैं. इस स्थिति में लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है.

राजधानी में हर तरफ जमा है बारिश का पानी
सरकार के विकास की खुल रही पोलराजधानी का इलाका झील में तब्दील हो गया है. सरकार के दावों की भी पोल खुलती दिख रही है. लगभग 20 घंटे से बारिश थमी जरूर है, लेकिन अभी भी जलजमाव है. लोग एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पा रहे हैं. लोगों के लिए खाने-पीने की चीजों की भी समस्या हो गई है. लोग किसी तरीके से अपने जान-माल की रक्षा कर रहे हैं.
घर में घुसा बारिश का पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details