पटना:राजधानी में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. यहां की सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं. हर तरफ केवल पानी है, बारिश का पानी. लगातार हो रही बारिश से पानी सड़कों से आगे बढ़कर लोगों के घरों में जा पहुंचा है. कई लोगों के अशियाने तबाह हो चुके हैं. लगातार बरसात के जारी रहने से लोगों के अंदर भय समा गया है.
राजधानी में हर तरफ जमा है बारिश का पानी, आम आदमी हैं परेशान - bihar floods
राजधानी चार दिनों की लगातार बारिश के कारण झील में तब्दील हो गया है. हर तरफ पानी ही पानी है. सड़क और नालों में कोई फर्क नहीं रह गया है. इस लगातार बारिश से सबसे ज्याद परेशान आम आदमी है.
राजधानी में बारिश का पानी
कई इलाकों में भरा है बारिश का पानी
भारी बारिश से पटना के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. सड़क और नाले बराबर हो चुके हैं, लोगों के लिए आवागमन का कोई विकल्प नहीं बचा है. एजी कॉलोनी, पटेल नगर, पाटलिपुत्र कॉलोनी सहित कई इलाके पानी भरा हुआ है. कई लोगों के घरों में पानी घुसने के बाद, वो छत पर रहने को मजबूर हैं. इस स्थिति में लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है.