बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में नवरात्रि और रामनवमी से पहले पुलिस अलर्ट, कई इलाकों में किया फ्लैग मार्च - पटना में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया

पटना में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस टीम ने कई इलाकों में जाकर चेकिंग की. साथ ही संदिग्ध लोगों को पकड़कर पूछताछ की गई. फ्लैग मार्च नवरात्रि और रामनवमी पर्व को देखते हुए निकाला गया था. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में पुलिस का फ्लैग मार्च
पटना में पुलिस का फ्लैग मार्च

By

Published : Apr 1, 2022, 9:29 PM IST

पटना:नवरात्र और रामनवमी पर्व को लेकर पटना पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है. ऐसे में वरीय अधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने पटना की सड़कों पर फ्लैग मार्च (Police flag march in Patna) किया. जिसमें कई थानों के पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए. इस दौरान पुलिस की टीम ने कई इलाकों में निरीक्षण किया. साथ ही कई लोगों से पूछताछ की गई.

यह भी पढ़ें:बिहार में बढ़ते अपराध से सरकार चिंतित, क्या पुलिस फ्लैग मार्च से डरेंगे अपराधी?

इन इलाकों में चला फ्लैग मार्च: फ्लैग मार्च कोतवाली थाने से स्टेशन रोड, आर ब्लॉक, किदवईपुरी, पीएनटी कॉलोनी, बोरिंग रोड सहित अन्य क्षेत्रों में किया गया. इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह(Kotwali SHO Sunil Kumar Singh) ने किया. उन्होंने कहा कि नवरात्रि और रामनवमी पर्व को लेकर फ्लैग मार्ग निकाला गया था. पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान कई इलाकों में पुलिस टीम ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है. वहीं कई सड़कों पर से अतिक्रमण हटाया गया.

चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से: बता दें कि चैत्र नवरात्रि का पर्व 2 अप्रैल से शुरू हो रहा है. वहीं रामनवमी का पर्व 10 अप्रैल को है. ऐसे में पर्व सुरक्षित माहौल में मनाया जाए, इसके लिए पटना की पुलिस अलर्ट मोड पर है. फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है. इसको लेकर पुलिस वरीय अधिकारियों से निर्देश मिले है.

यह भी पढ़ें:भागलपुर में होली एवं शब-ए-बारात को लेकर पूरे शहर में फ्लैग मार्च

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details