पटना:73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जेडीयू कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय में उपस्थित तमाम सदस्यों को संविधान की शपथ दिलाई. नारी उत्थान और दहेज प्रथा का विरोध करने की भी शपथ दिलाई गई.
पटना: संविधान की शपथ के साथ JDU कार्यालय में फहराया गया तिरंगा - जेडीयू दफ्तर में फरहाया गया तिरंगा
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी कार्यालय में तिरंगा फहराया. मौके पर मौजूद तमाम नेताओं ने संविदा संविधान की शपथ ली.
जेडीयू कार्यालय में झंडोत्तोलन
झंडोत्तोलन कार्यक्रम में सबसे पहले वशिष्ठ नारायण सिंह ने तिरंगा फहराया. राष्ट्रगान गाने के बाद संविधान की शपथ दिलाई गई. उनके साथ पार्टी कार्यालय में उपस्थित तमाम नेताओं ने भी संविदा संविधान की शपथ ली. सभी ने दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसे सख्त कानून का पालन करने की कसम खाई.
शहीदों को किया याद
मौके पर उन्होंने कहा कि आज का दिन इतिहात में स्वर्ण अध्याय के रूप में दर्ज है. भारत की आजादी के लिए लाखों लोगों ने कुर्बानियां दी है. इस आजादी को कायम रखने के लिए हर साल सैकड़ों जवान शहीद होते हैं. उन्होंने नए युग के बच्चों और नौजवानों को आजादी में शहीद हुए लोगों को याद करने की सलाह दी.