पटना:गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपतचक पुल के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब के साथ पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी है. लेकिन फिर भी शराब माफिया लगातार सक्रिय हैं.
ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव महागठबंधन के विधायकों के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा
पहले भी जा चुके हैं जेल
थाना प्रभारी ने बताया कि यह पांचों शराब की तस्करी करते हैं. पहले भी शराब बेचने के मामले में जेल जा चुके हैं. गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर थाना की पुलिस ने संपतचक पुल के पास यह कार्रवाई की है.
पुलिस पूरी तरह मुस्तैद
पुलिस ने बताया कि यह सभी जगह बदल-बदल कर शराब की डिलीवरी करते थे. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध रूप से शराब बेचने बाले तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.